Nirankari Bal Geet. निरंकारी बाल गीत. जैसा गुरु आदेश दे.
बाल गीत - जैसा गुरु आदेश दे
जैसा गुरु आदेश दे, वो काम हम करें,
संतो हमें यह वर दो, कि गुणगान हम करें,
जाए जहां भी आपका, संदेश दे सकें - 2,
सद्गुरु की रहमतों का, यशोगान हम करें,
संतो हमें ये वर दो......
धारण करें गुणों को, बुराई से दूर हो - 2,
बनके सहारा गिरतो का, कल्याण हम करें,
संतो हमें ये वर दो......
कोई बुरा करे तो करे, हम भला करे - 2,
दिल से कभी का आदर व, सम्मान हम करें,
संतो हमें यह वर दो......
'बाला' है बाल संगत की, बस याचना यही - 2,
बल दो कि पूरा सतगुरु का, ध्यान हम करें,
संतो हमें यह वर दो......
तर्ज - मिलती है जिंदगी में...
🙏नीचे कमेंट में धन निरंकार जी जरूर लिखें🙏
🙏नीचे कमेंट में धन निरंकार जी जरूर लिखें🙏
Leave a Comment