Nirankari Sewadal Prathna. निरंकारी सेवादल प्रार्थना |


🙏सेवादल प्रार्थना🙏

हे सतगुरु हे भगवान। मुझको तेरे पे है दाता मान।--2
तू ही आन मेरी तू ही शान मेरी। तू ही जीवन है तू ही प्राण।--2

तेरे चरणों में है अरदास। करूँ सिमरण तेरा हर स्वाँस।-2
संतों की सेवा, बन जाए सेवा। होमे निंदा से हो दूर वास। -2
माँगू दाता यही वरदान मुख से निकले सदा ये ही गान।-2
तू ही आन मेरी तू ही शान मेरी तू ही जीवन है तू ही प्राण।

हे सतगुरु --------

बाँटू जग में ये प्यार तेरा लेके नाम दातार  तेरा।-2
है पूकार मेरी सरकार मेरी करे दुनिया दीदार तेरा।-2
तेरे चरणों में सारा जहान तू ही मेरा धर्म तू ईमान।-2
तू ही आन मेरी तू ही शान मेरी तू ही जीवन है तू ही प्राण। 

हे सतगुरु --------


No comments

Powered by Blogger.